पहाड़ो मे जंगली जानवरो के हमले का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा, जिससे जानवरो के हमलों से मरने वालो का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है । ताज़ा मामला कोटद्वार से है जहां आज सुबह अपने पशुओ के लिए जंगल घास लेने गई महिलाओ पर हाथी ने हमला कर दिया ।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह कुछ महिलाएं चारा पत्ती के लिए जंगल गई हुई थी तभी अचानक एक हाथी ने उनपर हमला कर दिया।
इस दौरान ध्रुवपुर निवासी 48 वर्षीय लक्ष्मी चौधरी पत्नी सुनील चौधरी की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं तीन महिलाए 40 वर्षीय सुनीता जखवाल पत्नी सुनील जखवाल, 42 वर्षीय अनीता देवी पत्नी मुकेश, 37 वर्षीय सुमन पत्नी अजय कुमार घायल हो गयी। उपचार के लिए घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वरा उनका उपचार किया जा रहा है।