कोटद्वार साहित्यिक संस्था साहित्यांचल कोटद्वार के तत्वावधान में एक बारात घर में आयोजित कार्यक्रम में साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षाविद, पूर्व प्रधानाचार्या डॉ. मनोरमा ढौंडियाल को चंद्र ज्योति सम्मान-2020 से सम्माननित किया गया जबकि वर्ष 2021 तथा 2022 का चंद्र ज्योति सम्मान क्रमशः डॉ आभा माहेश्वरी तथा डॉ दीपिका माहेश्वरी को प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि, चंद्र ज्योति सम्मान प्रति वर्ष संस्था के संरक्षक डॉ वेदप्रकाश माहेश्वरी द्वारा अपने पूज्य माता-पिता की याद में हिन्दी साहित्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहित्यकार को प्रदान किया जाता है। कोरोना के कारण वर्ष 2020 तथा 2021 का कार्यक्रम नहीं हो पाया था इसलिए इस वर्ष 2020, 2021 तथा 2022 के सम्मान प्रदान किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपप्रज्जवलन के साथ मुख्य अतिथि विजय माहेश्वरी नजीबाबाद , साहित्यांचल के संरक्षकगण चक्रधर शर्मा कमलेश, डॉ. वेदप्रकाश माहेश्वरी शैवाल, प्रोफेसर नन्दकिशोर ढ़ौडियाल अरुण, वरिष्ठ नागरिक संगठन के महासचिव रिपुदमन बिष्ट आदि ने किया।
इस अवसर पर डॉ मनोरमा ढौंडियाल द्वारा रचित पुस्तक ‘महा कवि कालिदास के साहित्य में गढ़वाल हिमालय की नारियां’ का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी सत्यप्रकाश थपलियाल, सुरेन्द्र लाल आर्य, कैप्टन पी एल खंतवाल (रि.), प्रवेश नवानी, अनुसूया प्रसाद डंगवाल, प्रकाश चन्द्र कोठारी, डॉ. ललन बुडकोटी, शशिभूषण अमोली, जर्नादन ध्यानी, राकेश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, श्रीमती मोहिनी नौटियाल ,श्रीमती बीना मित्तल, रोशन बलूनी, डॉ. विनोद सामंत आदि मौजूद थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यांचल के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद बुडकोटी व संचालन महासचिव मयंक प्रकाश कोठारी भारतीय तथा एडवोकेट निशीथ माहेश्वरी’ ने संयुक्त रूप से किया ।