कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करना आवश्यक

जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह ने आज थलीसैंण विकासखंड के अंतर्गत सीएचसी थलीसैंण, पशु चिकित्सालय उफरैंखाल, होम्योपैथिक चिकित्सालय तथा थाना थलीसैंण का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान थलीसैंण सीएचसी में अभिलेख सही रूप से नहीं पाए गए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में समस्त अभिलेखों को व्यवस्थित रखना सुनिश्चित करें। थलीसैंण थाना के निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्था सही पाई गयी।उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में समस्त कार्मिकों को बिना मास्क के पाया, उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। अस्पताल में दंत चिकित्सक द्वारा पदभार ग्रहण नहीं गया तथा पशु चिकित्साधिकारी को उफरैंखाल का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने पर वह 02 माह से कार्यालय में अनुपस्थित चल रहा है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने दोनों चिकित्सकों का स्पष्टीकरण किया। इसके अलावा थलीसैंण होम्योपैथिक चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान संबंधित डॉक्टर द्वारा बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने पर उपजिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण कर तथा एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। इस दौरान अस्पताल में संबंधित कार्मिकों द्वारा अवगत कराया गया कि संबंधित डॉक्टर द्वारा फोन पर अनुपस्थित रहने की बात कही गयी, लेकिन वह उसका साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए। साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर, शौचालय, एक्सरे कक्ष, एक्सरे मशीन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वहां साफ-सफाई नहीं पायी गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में नियमित रूप से साफ-सफाई रखना सुनिश्चित करें। इस दौरान कार्मिकों द्वारा अवगत कराया गया कि अस्पताल में एक्सरे मशीन काम नहीं कर पा रही तथा कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में खराबी बतायी गयी। उपजिलाधिकारी ने शौचालय में पानी की समस्या तथा एक शौचालय बंद पाया गया। उन्होंने जल संस्थान को निर्देशित किया कि शौचालय में पानी की समस्या दूर करें। जिससे अस्पताल के कार्मिक, मरीज तथा मरीजों के साथ आ रहे तीमारदारों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *