कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार लाल बत्ती चौक में एक बहुउद्देशीय शिविर का आज आयोजन कराया जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने अपना पंजीकरण करा कर विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी समस्याओं को बताया एवं मौके पर ही कई समस्याओं का निपटारा भी हुआ।
शिविर में समाज कल्याण विभाग, उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन, कृषि विभाग, जिला आयुर्वेद यूनानी, विद्यालयी शिक्षा, नगर निगम, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, पर्यटन विभाग, उद्यान सचल जल केंद्र एवं होम्योपैथिक के कैंप लगे। शिविर का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलन कर किया।
शिविर में समाज कल्याण के कैंप में 65 पेंशन के नए आवेदन आए जिसमें से 35 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया साथ ही 25 यूआईडी के आवेदन आए। इसी प्रकार उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन से संबंधित 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। आयुर्वेद के कैंप में 155 रोगी देखे गए एवं उनको उपचार हेतु परामर्श दिया गया। साथी नगर निगम के कैंप में 40 पेंशन से संबंधित आवेदन फॉर्म पर कार्यवाही के आदेश दिए गए। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के कैंप में 110 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु पंजीकरण हुआ जिसमें से 43 के प्रमाण पत्र मौके पर ही बनाए गए। 66 शारीरिक रूप से दिव्यांग का पंजीकरण 2 कृत्रिम अंग वितरण 3 कान की मशीन का वितरण तथा 2 जोड़े बैसाखी का वितरण किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कैंप में 63 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बाल विकास के कैंप में गौरा देवी कन्या धन के 70 फार्म जमा किए गए तथा 2 फार्म प्रधानमंत्री मात्री योजना के वितरण किये गए। पर्यटन विभाग में 10 व्यक्तियों को रोजगार से संबंधित संबंधित परामर्श दिया गया। उद्यान सचल जल केंद्र में 55 नए औजार का वितरण हुआ और और होम्योपैथिक के कैंप में 134 लोगों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
आपको ज्ञात हो कि जनमानस के दैनिक जीवन से संबंधित समस्याएं जो अत्यंत जरूरी होती हैं जिनसे वृद्धों माताओं बहनों के रोजमर्रा के कार्यों पर प्रभाव पड़ता है और उनको इन कार्यों से संबंधित विभागों के लिए पौड़ी जाने की आवश्यकता होती है उनकी सहूलियत के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने इस कैंप का आयोजन कोटद्वार में कराया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा की इस प्रकार का कैंप अब हर 3 महीने पर कराया जाए जिससे कि कोटद्वार की जनता को परेशानी से दो-चार ना होना पड़े।