आज बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की कार्यशाला का आयोजन कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत पनियाली में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पौड़ी मुकेश कोली, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली, जिला प्रभारी राकेश नैनवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मुख्यतः बूथ सशक्तिकरण, पन्ना प्रमुख, पन्ना टोलियां एवं शक्ति केंद्रों के संयोजन एवं केंद्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली ने पार्टी पदाधिकारियों से परिचय एवं भारतीय जनता पार्टी की नीति एवं रीति को आमजन तक पहुंचाने का आवाहन किया। जिला प्रभारी राकेश नैनवाल ने नकल विरोधी कानून को बूथ स्तर तक ले जाने का आह्वान किया साथ ही संगठन की मजबूती के लिए सभी को मिलजुल कर राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने मन की बात कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की चर्चा करना उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है पर माननीय प्रधानमंत्री का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने जनपद कोटद्वार को अग्रणी जिला बनाने के लिए पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से शीर्ष से निचले स्तर तक राष्ट्र से बूथ स्तर तक सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए सभी से निवेदन किया।साथ ही कोटद्वार के 4 मंडलों, 35 शक्ति केंद्रों पर महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी एवं आमजन को पार्टी से जोड़ा जाएगा का अनुरोध किया।इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण एवं बूथ सशक्तिकरण पर चर्चा दर्शन सिंह बिष्ट एवं संग्राम सिंह भंडारी ने विस्तारपूर्वक की।
इस अवसर पर राकेश देवरानी जिला मंत्री, विजयानंद पोखरियाल जिला मंत्री, गजेंद्र सिंह रावत डाटा प्रबंधन, विनोद रावत जिला मीडिया सह प्रभारी, शांतनु रावत अध्यक्ष भाजयुमो, उमेश त्रिपाठी सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी ने किया।