पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हिमाचल में प्रचंड जीत पर ख़ुशी मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत पर उत्तराखंड में भी कांग्रेस के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। कोटद्वार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में एकत्र होकर मिष्ठान वितरण कर हिमाचल प्रदेश की जीत का जश्न मनाया।पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता में वापसी कांग्रेस के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है । संगठन ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा और जनता ने कांग्रेस की नीतियों पर विश्वास जताते हुए प्रचंड बहुमत से सरकार की ओर पार्टी को अग्रसर किया है। जनता का रुख देखकर स्पष्ट लग रहा था कि हिमांचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और वहां की जनता ने उसी प्रकार का फैसला लिया है। उत्तराखंड भी हिमाचल से लगा हुआ प्रदेश है, लिहाजा आने वाले दिनों में यहां
कांग्रेस और मजबूत होगी।इस अवसर पर सूर्यकान्त धस्माना, जसवीर राणा,प्रवेश रावत, महाबीर रावत, संजय मित्तल, बलबीर सिंह रावत, अमितराज सिंह, राकेश शर्मा, रूपेन्दर नेगी, साबर नेगी,सुनील सेमवाल, सहित बडी संख्या मे कांग्रेसजन शामिल थे।