पुलिस की अपील बच्चों को भिक्षा नहीं, शिक्षा दें
कोटद्वार। पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर दो माह के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति के तहत निर्धन बच्चों का चिन्हीकरण कर उनका दाखिला स्कूलों में कराया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस जनता से बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा दें लगातार अपील कर रही है।
आज बुधवार को ऑपरेशन मुक्ति पौड़ी की टीम में तैनात महिला कांस्टेबल विद्या मेहता द्वारा कुछ निर्धन मजदूरों के बच्चों का चिन्हीकरण कर उनका दाखिला पदमपुर सुखरौ स्थित अंकुर द शीड लिंग्स आत्मदीप भव नि:शुल्क शिक्षण में कराया गया।
शहर के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके खट्टर द्वारा स्थापित इस शिक्षण संस्थान में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। बच्चों का दाखिला स्कूल में होने पर उनके अभिभावकों ने ऑपरेशन मुक्ति टीम का आभार जताया है।ऑपरेशन मुक्ति की टीम में प्रभारी महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह, महिला कांस्टेबल विद्या मेहता, कांस्टेबल आशीष बिष्ट व कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल शामिल रहे।