उदयरामपुर नयावाद आर्य समाज उदयरामपुर के तत्वाधान में आयोजित शोक सभा में आर्य समाज उदयरामपुर के पूर्व प्रधान वयोवृद्ध श्री प्रेम बल्लभ (88 वर्ष) के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक ब्यक्त किया गया व दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।कल 10 मई को हॉर्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया था । आज 11 मई को महर्षी कण्व की पावन भूमि मालन नदी के तट पर कण्वाश्रम में वैदिक रीति से उनका अंतिम संस्कार किया गया, उनके पुत्रो विजय, पीताम्बर व महेश ने मुखाग्नि दी ।श्री प्रेम बल्लभ 1992 में सर्वे ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त होने के पश्चात सक्रिय रूप से आर्य समाज उदयरामपुर से जुड़ गए व महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों का प्रवाह करने लगे, वे एक दशक तक आर्य समाज उदयरामपुर के प्रधान रहे। आर्य समाज उदयरामपुर के प्रधान श्री मोहन भारती ने कहा कि श्री प्रेमबल्लभ के निधन से आर्य समाज को भारी क्षति हो गई है, वे साइलेंट वर्कर थे ।शोक सभा मे आर्य समाज उदयरामपुर के संरक्षक, पूर्व प्रधान समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य, आनंदप्रकाश शर्मा, सुनील डबराल, जगमोहन सिंह, धर्मसिंह, सोहनलाल, विनोद कुमार, वीरेंद्र सिंह, सत्यपाल ,जितेंद्र आदि शामिल थे ।