उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न निर्माण योजनाओं को संचालित किए जाने के लिए अधिकारियों के साथ सरकारी भूमियों का स्थलीय निरीक्षण किया| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राज्य सरकार की भूमियों की जानकारी उन्हे उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए|विधान सभा अध्यक्ष ने प्रभारी उप जिलाधिकारी सहित तहसील के अधिकारियों के साथ जयदेवपुर , कौड़िया, काशीरामपुर, कुंभीचौड सहित विभिन्न स्थानों की सरकारी जमीनों का मुआयना किया| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं एवं निर्माण कार्यों को संचालित किए जाने के लिए उनके द्वारा सरकारी भूमि का निरीक्षण किया गया है| उन्होंने कहा कि इन भूमियों पर क्षेत्र वासियों के लिए पार्क, जिम, रिसर्च सेंटर सहित विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य करवाये जाने की उनकी मंशा है जिससे कि लोगों को इसका लाभ मिल सके एवं सरकारी जमीनों पर कोई कब्जा भी ना कर सके| इस दौरानउपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, नायब तहसीलदार विकास अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे|