मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक शख्स ने थाने के अंदर खुद को लहूलुहान कर लिया। बताया जा रहा है कि घटना माधव नगर थाने की है, जहां इस शख्स ने खुद को ब्लेड से घायल कर लिया। बदमाश को महिला के घर पर पत्थर मारने की शिकायत पर थोड़ी देर पहले ही पुलिस थाने लेकर आई थी थाने पहुंच कर उसने यह हरकत कर दी।
बताया जा रहा है कि किशनपुरा में रहने वाला 27 साल का मिलिंद वर्षीय बुधवार शाम को पड़ोस में ही रहने वाली शर्मिला के घर पर पत्थरबाजी कर रहा था। जिसकी शिकायत पर माधव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मिलिंद को पकड़कर थाने लेकर आई।
थाने पहुंचकर मिलिंद ने अपनी जेब से ब्लेड निकाली और खुद के गले पर ही दो-तीन बार हमला किया। घटना के बाद माधव नगर थाना पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उसने जमकर हंगामा मचाया और इलाज कराने के बजाए वहां से भाग निकला।
मिलन का उपचार कर रहे डॉक्टर के अनुसार उसे गले में गहरे घांव हैं। नशे की हालत में होने की वजह से वो सभी को मारने के लिए दौड़ रहा था और फिर वो वहां से फरार हो गया। यदि उसका इलाज नहीं किया गया तो उसकी जान पर भी बन सकती है।
माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि आरोपी अपने मोहल्ले में पत्थरबाजी कर रहा था। जिसकी शिकायत पर टीम उसे लेकर थाने पहुंची थी। आरोपी ने अपने खुद के बचाव के लिए थाने के बाहर खुद को घायल कर लिया। आरोपी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से आरोपी भाग निकला है। आरोपी के ऊपर 6 अपराध दर्ज हैं।