रविवार को अंकिता हत्याकांड के विरोध में श्रीनगर सहित आस-पास के व्यापारियों ने भी गहरा आक्रोश व्यक्त किया। श्रीनगर में व्यापारियों ने शोक सभा कर इस घटना की कड़ी निंदा की व परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति जताई।विरोध स्वरूप श्रीनगर, कीर्तिनगर, चौरास, डांग व श्रीकोट गंगानाली के बाजार दिन भर पूरी तरह से बंद रहे।
व्यापारियों ने सरकार से परिजनों को उचित मुआवजा देने व दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। मौके पर व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, श्रीनगर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, डांग के अध्यक्ष सौरभ पांडेय, श्रीकोट के अध्यक्ष नरेश नौटियाल आदि ने कहा कि व्यापारी वर्ग पीड़ित परिवार के साथ है।
जाम से यात्री हुए बेहाल, घंटो फंसने से रहे भूखे-प्यासे
श्रीकोट गंगानाली में मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी के सामने हाईवे पर जाम लगने से बड़ी संख्या में यात्री फंसे रहे। इस दौरान प्रशासन ने पौड़ी चुंगी, चौरास पुल होते हुए स्वीत पुल से आवागमन डायवर्ट किया। लेकिन इसकी खबर लगने पर लोग स्वीत पुल की ओर भी जाम लगाने पहुंच गए।
जिससे के कारण चौरास की ओर एवं धारी देवी मंदिर की ओर से भी लंबा जाम लग गया। जिसके कारण करीब दोनों ओर से लोगों को चार-चार किमी. जाम में फंसने के लिए विवश होना पड़ा। हालांकि पौड़ी चुंगी से रूद्रप्रयाग के लिए वाहनों के डायवर्ट होने से जाम से कुछ राहत मिली।
जाम में फंसे बदरीनाथ की यात्रा से लौट रहे गुजरात के यात्रियों ने जाम स्थल पर पहुंचकर अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि वह 11 बजे से जाम में फंसे हुए हैं। कहा इससे उन्हें कष्ट हो रहा है। लेकिन उत्तराखंड की बेटी के साथ जो हुआ है उससे वह आहत हैं। उन्होंने कहा कि लोग जाम में भूखे-प्यासे हैं। प्रशासन की ओर से जाम में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है।